नवरात्रि पूजन दुर्गा पूजा घट स्थापना इस वर्ष 2016 को शारदीय नवरात्रों का आरंभ 1 अक्टूबर, आश्चिन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से प्रारम्भ होगा. दुर्गा पूजा का आरंभ घट स्थापना से शुरू हो जाता है अत: यह नवरात्र घट स्थापना प्रतिपदा तिथि को 1 अक्टूबर, शनिवार के दिन की जाएगी. इस दिन सूर्योदय से प्रतिपदा तिथि, हस्त नक्षत्र, ब्रह्म योग होगा, सूर्य और चन्द्रमा कन्या राशि में होंगे.
आश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन प्रात: स्नानादि से निवृत हो कर संकल्प किया जाता है. व्रत का संकल्प लेने के पश्चात ब्राह्मण द्वारा या स्वयं ही मिटटी की वेदी बनाकर जौ बौया जाता है. इसी वेदी पर घट स्थापित किया जाता है. घट के ऊपर कुल देवी की प्रतिमा स्थापित कर उसका पूजन किया जाता है. तथा "दुर्गा सप्तशती" का पाठ किया जाता है. पाठ पूजन के समय दीप अखंड जलता रहना चाहिए.
नवरात्र तिथि |,,पहला नवरात्र, प्रथमा तिथि, 1 अक्टूबर 2016, दिन शनिवार
दूसरा नवरात्र, द्वितीया तिथि, 3 अक्टूबर 2016, दिन सोमवार.
तीसरा नवरात्र, तृतीया तिथि, 4 अक्टूबर 2016, दिन मंगलवार.
चौथा नवरात्र, चतुर्थी तिथि, 5 अक्टूबर 2016, बुधवार.
पांचवां नवरात्र , पंचमी तिथि , 6 अक्टूबर 2016, बृहस्पतिवार.
छठा नवरात्र, षष्ठी तिथि, 7 अक्टूबर 2016, शुक्रवार.
सातवां नवरात्र, सप्तमी तिथि, 8 अक्तूबर 2016, शनिवार
आठवां नवरात्र, अष्टमी तिथि, 9 अक्तूबर 2016, रविवार,
नौवां नवरात्र, नवमी तिथि, 10 अक्तूबर 2016, सोमवार
दशहरा, दशमी तिथि, 11 अक्तूबर 2016, मंगलवार .।!!! Astrologer Gyanchand Bundiwal. Nagpur । M.8275555557 !!!