Monday 2 March 2015

जागो हे महा काल, जागो जीवन आधार,

जागो हे महा काल, जागो जीवन आधार,
भस्म करो पापी के पाप को,धरती पुकारे प्रभु आपको ।
तुम को जगा रहा नीला गगन ।तुम को जगाये प्रभु पूरा पवन ॥
कंदों पे नुसत धरो, डमरू पे ताल दो ।तीसरे नयन की आज ज्वाला निकाल दो ॥
फूंक दो यह कष्टों की कालिमा ।भर दो कानो में नयी लालिमा ॥
अवन्तिकायां विहितावतारम् मुक्तिप्रदानाय च सज्जनानाम। 
अकालमृत्यो: परिरक्षणार्थं वन्दे महाकालमहं सुरेशम्।।
ॐ नम: शिवाय शुभं शुभं कुरु कुरु शिवाय नम: ॐ

Latest Blog

शीतला माता की पूजा और कहानी

 शीतला माता की पूजा और कहानी   होली के बाद शीतला सप्तमी और शीतला अष्टमी का पर्व मनाया जाता है. इसे बसौड़ा पर्व भी कहा जाता है  इस दिन माता श...