नव दुर्गा रक्षा मंत्र
नवरात्रि के प्रत्येक दिन माँ भगवती के एक स्वरुप – श्री शैलपुत्री, श्री ब्रह्मचारिणी, श्री चंद्रघंटा, श्री कुष्मांडा, श्री स्कंदमाता, श्री कात्यायनी, श्री कालरात्रि, श्री महागौरी, श्री सिद्धिदात्री – की पूजा की जाती है। यह क्रम चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को प्रातकाल शुरू होता है। प्रतिदिन जल्दी स्नान करके माँ भगवती का ध्यान तथा पूजन करना चाहिए। सर्वप्रथम कलश स्थापना की जाती है।
ॐ शैलपुत्री मैया रक्षा करो ॐ जगजननि देवी रक्षा करो ॐ नव दुर्गा नमः ॐ जगजननी नमः
ॐ ब्रह्मचारिणी मैया रक्षा करो ॐ भवतारिणी देवी रक्षा करो ॐ नव दुर्गा नमः ॐ जगजननी नमः
ॐ चंद्रघणटा चंडी रक्षा करो ॐ भयहारिणी मैया रक्षा करो ॐ नव दुर्गा नमः ॐ जगजननी नमः
ॐ कुषमांडा तुम ही रक्षा करो ॐ शक्तिरूपा मैया रक्षा करो ॐ नव दुर्गा नमः ॐ जगजननी नमः
ॐ स्कन्दमाता माता मैया रक्षा करो ॐ जगदम्बा जननि रक्षा करो ॐ नव दुर्गा नमः ॐ जगजननी नमः
ॐ कात्यायिनी मैया रक्षा करो ॐ पापनाशिनी अंबे रक्षा करो ॐ नव दुर्गा नमः ॐ जगजननी नमः
ॐ कालरात्रि काली रक्षा करो ॐ सुखदाती मैया रक्षा करो ॐ नव दुर्गा नमः ॐ जगजननी नमः
ॐ महागौरी मैया रक्षा करो ॐ भक्तिदाती रक्षा करो ॐ नव दुर्गा नमः ॐ जगजननी नमः
ॐ सिद्धिरात्रि मैया रक्षा करो ॐ नव दुर्गा देवी रक्षा करो ॐ नव दुर्गा नमः ॐ जगजननी नमः
!!! Astrologer Gyanchand Bundiwal. Nagpur । M.8275555557 !!!
!!! Astrologer Gyanchand Bundiwal. Nagpur । M.8275555557 !!!