Friday, 6 November 2015

चन्द्र का रत्न ,,मोती,,

चन्द्र का रत्न है ,,मोती,,,I इसे पहनने से चन्द्र को बल मिलता है Iदधिशंखतुषाराभं क्षीरोदार्णव सम्भवम । नमामि शशिनं सोमं शंभोर्मुकुट भूषणं ।। 
ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम:।। ॐ ऐं क्लीं सोमाय नम:।
ॐ भूर्भुव: स्व: अमृतांगाय विदमहे कलारूपाय धीमहि तन्नो सोमो प्रचोदयात्। इससे आत्मविश्वास में वृद्धि होती है तथा मानसिक दुर्बलता दूर होकर याददाश्त में वृद्धि होती है I इस रत्न से क्रोध शांत होता है I जिन लोगों को नजला, जुकाम अधिक रहता है मोती पहनने से इस रोग में सुधार आता है I
अलग अलग लग्नों में इसका फल अलग अलग होता है I
मेष लग्न वालों को मोती जमीन, मुक़दमे और वाहन आदि मामलों में सफलता प्रदान करता है I
वृषभ लग्न वालों को मोती मित्रों से संबंधों को सुधारने में उपयोगी साबित होता है I भाइयों से विवाद चल रहा हो तो वह शांत होता है I छोटे छोटे काम जो अटके पड़े हैं वे मोती पहनने से पूरे हो जाते हैं I
मिथुन लग्न वाले अगर मोती पहनें तो उन्हें धन सम्बन्धी मामलों में सफलता मिलती है अवरोध दूर होता है तथा पैसों की तंगी दूर होकर अनावश्यक खर्चों से राहत मिलती है I
कर्क लग्न वालों के अगर चन्द्र ६,८,१२ वें स्थान में न बैठा हो तो स्वास्थ्य में सुधार होता है I सेहत बनती है I साहस में वृद्धि होतीहै I मान सम्मान बढ़ता है I मेहनत का फल मिलता है और चेहरे का सौंदर्य बढ़ता है I दूसरों पर आपके व्यक्तित्व का प्रभाव पड़ता है I भाग्य में वृद्धि होती है तथा अनेक कार्यों में सफलता मिलती है |
सिंह लग्न वालों को मोती पहनने पर अनावश्यक खर्चों पर अंकुश लगाने में सहायता मिलती है I नींद में कमी दूर होती है I बुरे स्वप्न दिखने बंद हो जाते हैं I इसके अतिरिक्त सिंह राशि वालों को मोती से बहुत अधिक फायदा नहीं होता I
कन्या लग्न वालों को मोती पहनने से धन लाभ होता है I आय में वृद्धि होती है I नित प्रतिदिन कोई न कोई शुभ समाचार मिलना, या किसी पुराने मित्र से मुलाकात होना, अचानक धन लाभ होना आदि फल प्राप्त होते हैं I
तुला लग्न वालों को मोती पहनने से नौकरी में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं I सरकारी नौकरी में आ रही दिक्कतें दूर होती हैं I में सफलता मिलती है I इसके अतिरिक्त मान यश बढ़ता है अधिकार में वृद्धि होती है I कई रुके हुए काम बन जाते हैं I
वृश्चिक लग्न में उत्पन्न होने वाले लोग यदि मोती धारण करें तो मोती उनके भाग्य का निर्माता बन जाता है I अर्थात यह सबसे शुभ रत्न साबित होता है I इसके बाद अगर चन्द्र की स्थिति २,४,५,७,९,१०,११ वे स्थान में हो तो सोने पे सुहागा यानी और भी उत्तम फल I इन लोगों का कोई भी काम अगर रुक रहा हो तो मोती पहनने मात्र से काम बन जाता है I
धनु लग्न वालों को मोती नहीं पहनना चाहिए I
मकर लग्न वालों के वैवाहिक जीवन में आ रही समस्याओं को मोती सुलझा देता है I आपसी प्रेम बढ़ता है I व्यापार में भी वृद्धि होती है I ७० प्रतिशत प्रभाव पत्नी या जीवनसाथी पर पड़ता है Iज्योतिष और रत्न परामर्श 08275555557,,ज्ञानचंद बूंदीवाल,,,Gems For Everyone
कुम्भ लग्न वालों को मोती नहीं पहनना चाहिए I
मीन लग्न वालों की संतान सम्बन्धी समस्याओं को मोती द्वारा सुलझाया जा सकता है I इनके लिए भी मोती बहुत भाग्यशाली सिद्ध होता है I विशेषकर जो विद्यार्थी हैं वे मोती द्वारा विद्या में सफलता प्राप्त कर सकते हैं परन्तु कर्म भी आवश्यक है I इसके अतिरिक्त प्रेम संबंधों में आई दरार को भी इस रत्न द्वारा दूर किया जा सकता है I



Latest Blog

शीतला माता की पूजा और कहानी

 शीतला माता की पूजा और कहानी   होली के बाद शीतला सप्तमी और शीतला अष्टमी का पर्व मनाया जाता है. इसे बसौड़ा पर्व भी कहा जाता है  इस दिन माता श...