Sunday, 2 November 2014

श्रीनाथ जी प्यारे

मेरे श्रीनाथ जी प्यारे, दृगन से होजु मत नयारे
दया कर दरस मोहे दीजे, कृपा कर आपनो कीजे
गले जामा दमामी का, कमर पटका बदामी का
सुरंगी पाग सिर सोहै, लसत बनमाल मन मोहे
लगी कोई कान में दूती, तजी मोहे सहज में सूती
मेरा दिल लै गया अली, लगी तन में जो बेहाली
न भूलो देख तन गोरा, जगत में जीवणा थोड़ा
कठिन है मोह की ज्वाला, बहा जाता है संसारा
सदा बृजधीशजी गाओ, छवि पर वारने जावो ।।
मेरे श्री नाथजी

Latest Blog

शीतला माता की पूजा और कहानी

 शीतला माता की पूजा और कहानी   होली के बाद शीतला सप्तमी और शीतला अष्टमी का पर्व मनाया जाता है. इसे बसौड़ा पर्व भी कहा जाता है  इस दिन माता श...