Tuesday, 8 July 2014

शुभ रात्रि जय श्री कृष्णा,रात्रि है कृष्णा से खुशी भी कृष्णा से है, तकरार भी कृष्णा से

शुभ रात्रि जय श्री कृष्णा,रात्रि है कृष्णा से खुशी भी कृष्णा से है, तकरार भी कृष्णा से है, प्यार भी कृष्णा से है,जय कृष्णा ,रुठना भी कृष्णा से है, मनाना भी कृष्णा से है, बात भी कृष्णा से है, मिसाल भी कृष्णा से है,जय कृष्णा ,सुबह भी कृष्णा से है, शाम भी कृष्णा से है,जिन्दगी की शुरुआत भी कृष्णा से है,जिन्दगी मे मुलाकात भी कृष्णा से है,मौहब्बत भी कृष्णा से है, प्रार्थना भी कृष्णा से है,जय कृष्णा,काम भी कृष्णा से है, नाम भी कृष्णा से है,ख्याल भी कृष्णा से है, मनोकामना भी कृष्णा से है,ख्वाब भी कृष्णा से है, माहौल भी कृष्णा से है, यादे भी कृष्णा से है, मुलाकाते भी कृष्णा से है,जय कृष्णा,सपने भी कृष्णा से है, अपने भी कृष्णा से है,या यूं कहो,अपनी तो दुनिया ही कृष्णा से है,जय कृष्णा

Latest Blog

शीतला माता की पूजा और कहानी

 शीतला माता की पूजा और कहानी   होली के बाद शीतला सप्तमी और शीतला अष्टमी का पर्व मनाया जाता है. इसे बसौड़ा पर्व भी कहा जाता है  इस दिन माता श...