Saturday 12 September 2015

कर्जा मुक्ति के उपाय ,,आर्थिक तंगी उपाय

 कर्जा मुक्ति के उपाय ,,आर्थिक तंगी उपाय
कभी-कभी मज़बूरी वश या अपनी आवश्यकताओं के
कारण लोगो को कर्जा लेना ही पड़ता है। कर्ज लेने
वाले व्यक्ति को सामने वाले की बहुत सी सही और
गलत मनमानी शर्तों को भी मानना पड़ता है।
आजकल तो हर छोटा बड़ा आदमी कहीं न कहीं से
मकान, गाड़ी,गृह उपोयोगी वस्तुओं,शिक्षा,
व्यापार आदि के लिए कर्ज लेता है ।कई बार गलत
समय पर कर्ज लेने के कारण या किसी भी अन्य
कारण से कर्ज लेने के बाद उसे लौटाना व्यक्ति को
भारी हो जाता है वह लाख चाहकर भी कर्ज समय
पर नहीं चुका पाता है उस पर कर्ज लगातार बहुत
अधिक बड़ता ही जाता है और कई बार तो उसकी
पूरी जिंदगी कर्ज चुकाते-चुकाते समाप्त हो जाती
है।
वेसे व्यक्ति को यथा संभव कर्जा लेने से बचना
चाहिए। प्राचीन मान्यताओं के अनुसार कर्ज लेने व
देने संबंधी कुछ आसान से उपाय बता रहे है इन पर अमल
करने पर निश्चित ही आपका कर्ज, बिलकुल समय से
सुविधानुसार आपके सिर से उतर जाएगा।
कर्जा मुक्ति मन्त्र:
“ॐ ऋण-मुक्तेश्वर महादेवाय नमः”
“ॐ मंगलमूर्तये नमः”
“ॐ गं ऋणहर्तायै नमः”
इनमे से किसी भी एक मन्त्र के नित्य कम से कम एक
माला के जप से व्यक्ति को अति शीघ्र कर्जे से
मुक्ति मिलती है ।
किसी के सिर पर कर्जा है तो एक सफेद कपड़ा ले
लिया और पाँच फूल गुलाब के ले लिए पहले एक फुल
हाथ में लिया और गायत्री मंत्र बोलना है :-
ॐ भू र्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि
धियो यो न: प्रचोदयात् |
अब इस फूल को कपड़े पर रख दिया इसी प्रकार ऐसे
ही पाँचो फुल गायत्री मंत्र जपते हुये कपडे पर रख
दिये और कपड़े को गठान लगाईं और प्रार्थना करना
है कि मेरे सिर पर जो भार है - हे भगवान, हे
भागीरथी गंगा !! वो भार भी बह जाये, दूर हो
जाये, नष्ट हो जाये ऐसा करके जो कपड़ा बाँधा है
फूल रखकर बहते जल में उसे प्रवाहित कर दे |
एक और कर्ज से मुक्ति हेतु उपाय
जब भी शुक्ल पक्ष हो किसी भी मास का, शुक्ल
पक्ष के प्रथम मंगलवार को शिवलिंग पर दूध व जल के
बाद मसूर की दाल अर्पण करते हुये ये मंत्र बोले :-
"ॐ ऋणमुक्तेश्वर महादेवाय नम: " तो इसे ऋण, कर्जे से
मुक्ति मिलती है |
गुरूवार के पूजन से स्थायी लक्ष्मी :
हर गुरुवार को तुलसी के पौधे में शुद्ध कच्चा दूध गाय
का थोडा-सा ही डाले तो, उस घर में लक्ष्मी
स्थायी होती है और गुरूवार को व्रत उपवास करके गुरु
की पूजा करने वाले के दिल में गुरु की भक्ति स्थायी
हो जाती है | तथा तुलसी की पूजा करने वाले के घर
में लक्ष्मी स्थायी हो जायेगी |
आर्थिक परेशानी से बचने हेतु :
हर महीने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि - कृष्ण
पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन
जिसको घर में आर्थिक कष्ट रहते है वो शाम के समय
या संध्या के समय जप-तप करें, दीप-दान शिवमंदिर में
कर दें और रात को जब १२ बज जायें तो थोड़ी देर
जाग कर जप और एक पाठ हनुमान चालीसा का करें
| तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी |
वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महीने में
एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को
बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर
पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो
शिवलिंग के आगे जला के रखना | प्रार्थना कर देना,
बैठ के जप करना | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो
तो जलदी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती
है |
वार्षिक महाशिवरात्रि :
इस दिन तो सुबह से सूर्योदय से लेकर अगले दिन के
सूर्योदय तक पानी भी न पिये | हर महाशिवरात्रि
को अगर कोई करे भाग्य की रेखा ही बदल सकती है
| ये करना ही चाहिये 15 से लेकर 45 साल के उम्र के
लोगों को |
त्रयोदशी को मंगलवार उसे भोम प्रदोष योग कहते है
....उस दिन नमक, मिर्च नहीं खाना चाहिये, उससे
जल्दी फायदा होता है | मंगलदेव ऋणहर्ता देव हैं। उस
दिन संध्या के समय यदि भगवान भोलेनाथ का पूजन
करें तो भोलेनाथ की, गुरु की कृपा से हम जल्दी ही
कर्ज से मुक्त हो सकते हैं। इस दैवी सहायता के साथ
थोड़ा स्वयं भी पुरुषार्थ करें। पूजा करते समय यह मंत्र
बोलें –
" मृत्युंजयमहादेव त्राहिमां शरणागतम्।
जन्ममृत्युजराव्याधिपीड़ितः कर्मबन्धनः।।"
कुछ बातो का ध्यान भी रक्खे :-
पूर्णिमा व मंगलवार के दिन उधार दें और बुधवार को
कर्ज लें।
कभी भूलकर भी मंगलवार को कर्ज न लें एवं लिए हुए
कर्ज की प्रथम किश्त मंगलवार से देना शुरू करें। इससे
कर्ज शीघ्र उतर जाता है।
कर्ज मुक्ति के लिए ऋणमोचन मंगल स्तोत्र का पाठ
करें |
कर्जे से मुक्ति पाने के लिए लाल मसूर की दाल का
दान दें।
अपने घर के ईशान कोण को सदैव स्वच्छ व साफ रखें।
ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का शुक्लपक्ष के बुधवार से
नित्य पाठ करें।
बुधवार को सवा पाव मूंग उबालकर घी-शक्कर
मिलाकर गाय को खिलाने से शीघ्र कर्ज से मुक्ति
मिलती है|
सरसों का तेल मिट्टी के दीये में भरकर, फिर मिट्टी
के दीये का ढक्कन लगाकर किसी नदी या तालाब
के किनारे शनिवार के दिन सूर्यास्त के समय जमीन
में गाड़ देने से कर्ज मुक्त हो सकते हैं।
घर की चौखट पर अभिमंत्रित काले घोड़े की नाल
शनिवार के दिन लगाएं।
5 गुलाब के फूल, 1 चाँदी का पत्ता, थोडे से चावल,
गुड़ लें। किसी सफेद कपड़े में 21 बार गायत्री मन्त्र
का जप करते हुए बांध कर जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा
7 सोमवार को करें।
सर्व-सिद्धि-बीसा-यंत्र धारण करने से सफलता
मिलती है।
मंगलवार को शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर मसूर
की दाल “ॐ ऋण-मुक्तेश्वर महादेवाय नमः”मंत्र
बोलते हुए चढ़ाएं।
हनुमानजी के चरणों में मंगलवार व शनिवार के दिन
तेल-सिंदूर चढ़ाएं और माथे पर सिंदूर का तिलक
लगाएं।हनुमान चालीसा या बजरंगबाण का पाठ करें|
घर अथवा कार्यालय मे गाय के आगे खड़े होकर वंशी
बजाते हुए भगवान श्री कृष्ण का चित्र लगाने से
कर्जा नहीं चडता और दिए गए धन की डूबने की
सम्भावना भी कम रहती है |
यदि व्यक्ति अपने घर के मंदिर में माँ लक्ष्मी की
पूजा के साथ 21 हक़ीक पत्थरों की भी पूजा करें
फिर उन्हें अपने घर में कहीं पर भी जमीन में गाड़ दे
और ईश्वर से कर्जे से मुक्ति दिलाने के लिए प्रार्थना
करें तो उसे शीघ्र ही कर्जे से छुटकारा मिल जायेगा

कर्जे से मुक्ति प्राप्त करने के लिए व्यक्ति लाल
वस्त्र पहनें या लाल रूमाल साथ रखें। भोजन में गुड़ का
उपयोग करें।
बुधवार को स्नान पूजा के बाद व्यक्ति सर्वप्रथम
गाय को हरा चारा खिलाये उसके बाद ही खुद कुछ
ग्रहण करें तो उसे शीघ्र ही कर्जे से छुटकारा मिल
जाता है।*ज्योतिष और रत्न परामर्श 08275555557,,ज्ञानचंद बूंदीवाल,,,Gems For Everyone 
कर्जा लेने वाला व्यक्ति यदि अपनी तिजोरी में
स्फुटिक श्रीयंत्र के साथ साथ मंगल पिरामिड की
स्थापना करें और नित्य धूप दीप दिखाएँ तो उसे
शीघ्र ही ऋण से मुक्ति मिलती है ।

Latest Blog

शीतला माता की पूजा और कहानी

 शीतला माता की पूजा और कहानी   होली के बाद शीतला सप्तमी और शीतला अष्टमी का पर्व मनाया जाता है. इसे बसौड़ा पर्व भी कहा जाता है  इस दिन माता श...