Sunday 27 April 2014

वैष्णो देवी ,वैष्णो देवी, वैष्णो देवी

वैष्णो देवी ,, बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी ।भक्तों की लगी है कतार भवानी ॥ऊँचे पर्बत भवन निराला ।आ के शीश निवावे संसार, भवानी ॥प्यारा सजा है द्वार भवानी ॥जगमग जगमग ज्योत जगे है ।तेरे चरणों में गंगा की धार, भवानी ॥तेरे भक्तों की लगी है कतार, भवानी ॥लाल चुनरिया लाल लाल चूड़ा ।गले लाल फूलों के सोहे हार, भवानी ॥प्यारा सजा है द्वार, भवानी ॥सावन महीना मैया झूला झूले ।देखो रूप कंजको का धार भवानी ॥प्यारा सजा है द्वार भवानी ॥पल में भरती झोली खाली ।तेरे खुले दया के भण्डार, भवानी ॥तेरेभक्तों की लगी है कतार, भवानी ॥भक्तों को है तेरा सहारा माँ ।करदे अपने सरल का बेडा पार, भवानी ॥प्यारा सजा है द्वार भवानी ॥

Latest Blog

शीतला माता की पूजा और कहानी

 शीतला माता की पूजा और कहानी   होली के बाद शीतला सप्तमी और शीतला अष्टमी का पर्व मनाया जाता है. इसे बसौड़ा पर्व भी कहा जाता है  इस दिन माता श...