Sunday, 25 May 2014

बड़ा नटखट है रे कृष्णा कन्हैया जय श्री कृष्णा

 जय श्री कृष्णा  बड़ा नटखट है रे कृष्णा कन्हैया का करे यशोदा मैयाढूंढे री अखिया उसे चहू ओर,जाने कहाँ छुप गया नंदकिशोर। उड़ गया ऐसे जैसे पुरवईया,का करे यशोदा मैया॥ आ तोहे मैं गले से लगा लूँ,लागे ना किसी की नज़र, मन में छुपा लूँ।धुप जगत है रे ममता है छईया,का करे यशोदा मैया॥ मेरे जीवन का तू एक ही सपना,जो कोई देखे तोहे, समझा वो अपना।सबका है प्यारा, बंसी बजयिया,का करे यशोदा मैया॥
YASHODA KRISHNA by VISHNU108

Latest Blog

शीतला माता की पूजा और कहानी

 शीतला माता की पूजा और कहानी   होली के बाद शीतला सप्तमी और शीतला अष्टमी का पर्व मनाया जाता है. इसे बसौड़ा पर्व भी कहा जाता है  इस दिन माता श...