Monday, 29 December 2014

शुभ रात्रि श्री मोर मुकुट बंशीवाले की जय

शुभ रात्रि  श्री मोर मुकुट बंशीवाले की जय आज बरसाने मेंबरस रहा है कैसा ये प्यार गोलोक से आ गई है राधिका लिए साथ अपने भक्ति का संसार राधा गोरी,अपनी किशोरी लिया है जग में अवतार वृषभानु के अंगने में देखो सज रहा है वंदनवार खुश है सारे व्रज के वासी बधाई हो रही हर द्वार देवगण भी कर रहे हैं कैसे पुष्पों की बौछार धरती पे आ गई हैं सारी सृष्टि की पटरानी जय हो जय हो जय हो जय हो श्री राधे महारानी जय जय श्री राधे


Latest Blog

शीतला माता की पूजा और कहानी

 शीतला माता की पूजा और कहानी   होली के बाद शीतला सप्तमी और शीतला अष्टमी का पर्व मनाया जाता है. इसे बसौड़ा पर्व भी कहा जाता है  इस दिन माता श...