Tuesday 21 May 2013

महिमा ॐ नमः शिवायः की

महिमा ॐ नमः शिवायः की

कल्याणकारी मंत्र ॐ नमः शिवायः जप सम्पदा, शक्ति, सर्वव्याधि, विनाशिनी, दुखहरिणी, भायानाशिनी, सर्वफल्दयिनी,से परिपूर्ण है I  भगवन शिव का ध्यान और जप समस्त फल प्राप्ति का अनुपम कार्य है I  देवाधिदेव महादेव सभी कार्यों के साक्षी और विराटस्वरुप के स्वामी है I  इनका नाम और जप अति आनंद दायक और सभी मनोकामनाओ को पूर्ण करने वाला है I  इनके शिव, शंकर, हर, महेश, परम, देव, महादेव, जगदीश, परमात्मा, गिरीश, शम्भू, सदाशिव, परमेश्वर, पार्वतीपति, त्रिशूलधारी, इश्वर, कल्यानेश्वर, सुखदाता, जैसे अनंत  नाम है I  जो भी सच्चे मन हर्दय से समर्पित हो कर भोले नाथ की ध्यान जप करते है उनका कल्याण अवस्य होता है I  भोलेनाथ परम दयालु और रक्षक है I  महाकवि तुलसीदास ने भी कहा है, कलयुग में श्रधा और आस्था से शिव का नाम लेना ही काफी है I भगवन शिव शंकर का नाम और ध्यान सांसारिक जीवन यात्रा को आसानी से पर लगाने वाला अमृत सा फलदायक है I  भगवन शिव  के नाम में अद्भुत सामर्थ्य है लेकिन इसका लाभ तभी फलीभूत होता है जब उत्तम उद्देश्य और निर्मल हिर्दय से बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय के लिए किया जाय I  इसके लिए श्रधा, विश्वास, संयम, एकाग्रता, तत्परता, रखना अनिवार्य है I  ॐ नमः शिवायः का जप समस्त आतंरिक  और बाह्य असुधियों का परिस्कार करने वाला है I  इसे लगातार जप करने वाल शिव सद्रिस्य हो जाता है, क्योंकि यही शिव की सतत इच्छा ही रहती है I  जप से पुरे वातावरण में अद्भुत शक्ति संचार होने लगता है I यहाँ जप मन से या बोल कर या लिख कर सभी रूप  में कल्याणकारी है I   
 

Latest Blog

शीतला माता की पूजा और कहानी

 शीतला माता की पूजा और कहानी   होली के बाद शीतला सप्तमी और शीतला अष्टमी का पर्व मनाया जाता है. इसे बसौड़ा पर्व भी कहा जाता है  इस दिन माता श...