Tuesday, 7 May 2013

ॐ शक्ति है ॐ ही ईश्वर प्रतीक है

ॐ शक्ति है ॐ ही ईश्वर प्रतीक है ॐ नश्वर है ॐ ही सर्वत्र एक है ॐ भक्ति है ॐ ही शान्ति मंत्र है ॐ जगत है ॐ ही जीवन तंत्र है ॐ में तुम हो ॐ हर कण तुम में ॐ मृदा धातु जल वायु गगन में ॐ सत्य है ॐ ही चिंतन मनन है ॐ आत्मा है ॐ ही प्रभु शरण है ॐ विष्णु है ॐ ही त्रिकाल महादेव है ॐ दृष्टि है ॐ ही सुर और रव है ॐ विद्यमान है प्राण है हर जीव में ॐ ही सजीव में ॐ ही निर्जीव में ॐ संगीत है ॐ ही श्रेष्ठ मित्र है ॐ असत्य पर विजय का शस्त्र है ॐ ब्रह्माण्ड है ॐ उत्पत्ति सूत्र है ॐ मोक्ष है ॐ ही मुक्ति स्रोत है ॐ चहुँ ओर ज्ञान का प्रकाश है ॐ कष्टकाल अंधकार का विनाश है..'Astrologer Gyanchand Bundiwal M. 0 8275555557.

Latest Blog

शीतला माता की पूजा और कहानी

 शीतला माता की पूजा और कहानी   होली के बाद शीतला सप्तमी और शीतला अष्टमी का पर्व मनाया जाता है. इसे बसौड़ा पर्व भी कहा जाता है  इस दिन माता श...