Friday, 17 May 2013

महाकाल

जय महाकाल,जागो हे महा काल, जागो जीवन आधार,भसम करो पापी के पाप को,धरती पुकारे प्रभु आपको । तुम को जगा रहा नीला गगन ।तुम को जगाये प्रभु पूरा पवन ॥कंदों पे नुसत धरो , डमरू पे ताल दो ।तीसरे नयन की आज ज्वाला निकाल दो ॥फूंक दो यह कष्टों की कालिमा ।भरदो कानो में नयी लालिमा ॥जय जय महाकाल, जय जय महाकाल, जय जय महाकाल,,
जय महाकाल,जागो हे महा काल, जागो जीवन आधार,भसम करो पापी के पाप को,धरती पुकारे प्रभु आपको । तुम को जगा रहा नीला गगन ।तुम को जगाये प्रभु पूरा पवन ॥कंदों पे नुसत धरो , डमरू पे ताल दो ।तीसरे नयन की आज ज्वाला निकाल दो ॥फूंक दो यह कष्टों की कालिमा ।भरदो कानो में नयी लालिमा ॥जय जय महाकाल, जय जय महाकाल, जय जय महाकाल,,

Latest Blog

शीतला माता की पूजा और कहानी

 शीतला माता की पूजा और कहानी   होली के बाद शीतला सप्तमी और शीतला अष्टमी का पर्व मनाया जाता है. इसे बसौड़ा पर्व भी कहा जाता है  इस दिन माता श...